नए साल के पहले दिन ही प्रदेश में रोडवेज समेत केमू बसों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है। जिसके कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हजारों की संख्या में लोग स्टेशनों पर गाड़ियों का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उनका इंतजार खत्म नहीं हो रहा है।
नए कानून के विरोध में सोमवार को रोडवेज बस चालक हड़ताल पर चले गए। चालकों ने प्रदर्शन कर नए कानून का विरोध किया।जिसका असर प्रदेश के साथ-साथ रामनगर, हल्द्वानी, देहरादून, हरिद्वार और रुड़की में भी देखने को मिल रहा है। नए साल के पहले ही दिन चालकों की हड़ताल के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
हल्द्वानी और रामनगर से कुमाऊं को जाने के लिए यात्री रोडवेज और केमू बसों के भरोसे रहते हैं। लेकिन दोनों के द्वारा हड़ताल का ऐलान करने के बाद लोग खासा परेशान हो गए हैं। पहाड़ों पर जाने के लिए स्थानीय लोगों ज्यादातर केमू बसों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हड़ताल के कारण लोग पहाड़ को नहीं जा पा रहे हैं। इसके साथ ही नए साल का जश्न मनाने आए पर्यटकों को भी हड़ताल के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत