देहरादून के हर्रावाला में अराजक तत्वों ने एक मंदिर पर पत्थर फेंक दिया। जिसके बाद से स्थानीय लोगों में आक्रोश बना हुआ है। सूचना मिलते ही सीओ, कोतवाल और अन्य पुलिस आधिकारी मौके पर पहुंचे।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश शाह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध की गतिविधियां कैद हुई हैं। पत्थर मारे की वजह से मंदिर के शीशे भी टूटे हैं। मामले की छान बीन की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक देर रात करीब ,सवा एक बजे एक असमाजिक तत्व हर्रावाला के काली मंदिर के सामने आता है और पहले मंदिर के गेट पर पेशाब करता है। इसके बाद उस पत्थर को मंदिर की तरफ उछालता है। थोड़ी देर बाद वह विधर्मी ईंट उठाकर मंदिर की तरफ फेंकता है जिससे मंदिर की चौखट पर लगा शीशा टूट जाता है। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में आक्रोश है। सूचना मिलते ही सीओ, कोतवाल और अन्य पुलिस आधिकारी मौके पर पहुंचे। लोगों ने आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक राकेश शाह ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध की गतिविधियां कैद हुई हैं। पत्थर मारे की वजह से मंदिर के शीशे भी टूटे हैं। मामले की छानबीन की जा रही है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत