नैनीताल जिले में एक टैक्सी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ओखलकांडा ब्लॉक के छीड़ाखान-रीठासाहिब मोटर मार्ग वाहन के खाई में गिरने से अब तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। वाहन में 12 लोगों के होने की सूचना है। खबर लिखे जाने तक जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीणों ने सुबह तहसीलदार को सूचना दी कि तललोट से लगभग 2-3 किलोमीटर दूर मीहार मोटर मार्ग पर डालकन्या निवासी राजू परनेरू की पिकअप रोड से नीचे गिर गई है।
पिकअप में कई लोग सवार थे। सुबह 8 बजे वाहन 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। अभी तक वाहन में 9 यात्री मिले हैं, जिनमें से 8 के मृत होने की पुष्टि हो गई है। साथ ही दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। वाहन से बाहर निकाले गए लोगों में तीन महिलाएं, एक बच्चा और तीन पुरुष बताए जा रहे हैं, जो कि मृत लग रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जिस जगह हादसा हुआ, वहां रोड बदहाल है। हो सकता है कि इसी वजह से वाहन गहरी खाई में जा गिरा हो। नैनीताल के ओखलकांडा हादसे पर एसडीएम कृष्ण नाथ गोस्वामी ने फोन पर पुष्टि करते हुए कहा कि प्रशासन की टीम ने nainital jeep hadsa से 8 शवों को बरामद कर लिया है, जबकि चार लोगों को इलाज के लिए पास के अस्पताल भेजा गया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत