उत्तराखंड के लिए इस बार राज्य स्थापना दिवस बेहद खास होने जा रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस बार खुद महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की स्थापना दिवस के लिए उत्तराखंड पहुंच रही हैं. ऐसे में पुलिस विभाग ने राष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर फूलप्रूफ प्लान तैयार करना शुरू कर दिया है.
उत्तराखंड की स्थापना 9 नवंबर 2000 को हुई थी. इस तरह इस बार 9 नवंबर को राज्य अपना 23वां स्थापना दिवस मना रहा है. प्रदेशवासियों के लिए यह स्थापना दिवस इसलिए भी खास है, क्योंकि पहली बार स्थापना दिवस के मौके पर भारत की राष्ट्रपति शिरकत करने जा रही हैं. यानि इस बार का राज्य स्थापना दिवस प्रदेशवासियों के लिए बेहद अहम होगा. एक तरफ राज्य सरकार राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल और यादगार बनाने के लिए तैयारी में जुड़ गई है तो दूसरी तरफ इस बार का ये कार्यक्रम पुलिस के लिए भी एक बड़ी चुनौती साबित होने वाला है.
ये रहेगा राष्ट्रपति का कार्यक्रम
मंगलवार को राष्ट्रपति विशेष विमान से दिल्ली से सुबह 9:55 बजे बरेली के लिए रवाना होंगी। 10:40 बरेली पहुंचेंगी। उसके बाद राष्ट्रपति बरेली से एमआई 17 हेलिकॉप्टर से सुबह 10:50 बजे पंतनगर के लिए रवाना होकर 11:25 पंतनगर पहुंचेंगी। पंतनगर से एमआई 17 हेलिकॉप्टर से शाम 3:25 बजे राष्ट्रपति उड़ान भरेंगी और 4:40 बजे जीटीसी हेलीपेड देहरादून पहुंचेंगी। बुधवार को राष्ट्रपति एमआई 17 हेलिकॉप्टर से जीटीसी हेलीपेड से सुबह 9:20 बजे बदरीनाथ हेलीपेड को रवाना होकर 10:20 बजे बदरीनाथ पहुंचेंगी। 11:40 पर बदरीनाथ से रवाना होकर दोपहर साढे बारह बजे श्रीनगर हेलीपेड पहुंचेंगी। उसके बाद श्रीनगर हेलीपेड से राष्ट्रपति शाम 3:50 बजे रवाना होकर शाम 4:40 बजे जीटीसी हेपीपेड देहरादून पहुंचेंगी। बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति विशेष विमान से 12:05 बजे रवाना होंगी। 12:50 बजे दिल्ली पहुंचेंगी।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत