कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को केदारनाथ यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचे, जहां उन्होंने रविवार शाम को मंदिर में आरती में भाग लिया। इसके बाद अगले दिन सोमवार को राहुल गांधी ने दो घंटे तक यात्रियों को भंडारा भी वितरित किया।
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी केदारनाथ यात्रा पर हैं। सोमवार को वे अचानक कार्यकर्ताओं के साथ पैदल भैरव मंदिर पहुंचे और दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने पूजा कर परंपरानुसार रोट चढ़ाए। बता दें कि भैरव को केदारनाथ के क्षेत्रपाल के रूप में पूजा जाता है।
इससे पहले रविवार को 3 दिन के उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केदारनाथ धाम में दर्शन किए। सोमवार सुबह उन्होंने केदारनाथ मंदिर में भक्तों को चाय पिलाई और मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं को भंडारा भी बांटा।
राहुल गांधी ने सुबह केदारनाथ मंदिर के पास आदिगुरू शंकराचार्य समाधिस्थल के दर्शन किए। वह, आदिगुरू शंकराचार्य की मूर्ति के सामने हाथ जोड़कर काफी देर तक ध्यान की मुद्रा में रहे। इसके बाद वह, मंदिर में पहुंचे और कई श्रद्धालुओं और संतों से भेंट की।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत