वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 8वीं बार हराया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 191 रन बनाए थे। भारत ने तीन विकेट खोकर 30.3 ओवर में हासिल कर लिया।
अहमदाबाद में विश्व कप क्रिकेट का सबसे बड़ा मुकाबला, भारत ने जीत लिया है। जी हां, भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा कर बड़ी जीत हासिल की है।
शुरुआत में लगे झटके
हालांकि भारत के दो विकेट जल्दी गिर गए लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की शानदार 86 रन की पारी ने भारत को मजबूत स्थिती में ला दिया। वहीं भारत के दो बल्लेबाज शुभनम गिल और विराट कोहली कुछ खास नहीं कर पाए। शुभमन और विराट दोनों ने ही 16-16 रन बनाए।
श्रेयश अय्यर डटे रहे
दबाव के बीच बल्लेबाजी करते हुए श्रेयश अय्यर ने बढ़िया फार्म दिखाया। वो क्रीज पर डटे रहे और केएल राहुल के साथ टीम को जीत दिलाई। वहीं पाकिस्तान के गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने दो विकेट लिए जबकि हसन अली एक विकेट लेने में सफल रहे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत