गोवा में 37वें राष्ट्रीय खेल 11 दिन बाद 26 अक्तूबर से शुरू होने जा रहे हैं। लेकिन प्रदेश की इसके लिए कोई तैयारी नहीं हैं। आलम ये है कि इसमें उत्तराखंड से प्रतिभाग करने वाले खेल और खिलाड़ियों की अब तक लिस्ट तक नहीं बन पाई है। ये हाल तब हैं जब प्रदेश अगले साल खुद राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करने वाला है।
38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी करेगा उत्तराखंड
37वें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों की लिस्ट तैयार ना होने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगले साले उत्तराखंड में होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी कैसी चल रही है। बता दें कि राष्ट्रीय खेलों की पदक तालिका में उत्तराखंड की रैंकिग 26वीं है। 2022 में गुजरात में हुए राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड का प्रदर्शन सबसे खराब रहा। इसमें राज्य ने एक स्वर्ण, आठ रजत और नौ कांस्य सहित कुल 18 पदक जीते थे।
राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तरह
विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 37वें राष्ट्रीय खेलों में राज्य के खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इसके लिए विभाग में पिछले कुछ समय में खूब बैठकें हुई, लेकिन ऐसे में जबकि अगले साल राज्य में राष्ट्रीय खेल होने हैं। 38वें राष्ट्रीय खेलों से पहले इस महीने 26 अक्तूबर से गोवा में होने वाले राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तरह हैं।
जो काफी हद तक यह तय करेंगे कि इसमें उत्तराखंड का प्रदर्शन किस तरह का रहेगा। इसके लिए खेल विभाग और खेल एसोसिएशन कितना गंभीर और तैयार है। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन अब तक खेल और खिलाड़ियों के नाम की सूची तक तैयार नहीं कर पाया है। उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव डीके सिंह बताते हैं कि गोवा में कितने खिलाड़ियों का दल जाएगा फेडरेशन से उन खिलाड़ियों के बारे में जानकारी मांगी है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत