नैनीताल पहुंचे पर्यटक ने स्थानीय युवकों से अनैतिक मांग की तो गुस्साए स्थानीय युवकों ने पर्यटक को पकड़कर जमकर उसकी धुनाई कर दी। घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने पर्यटक से मारपीट करने वाले युवकों की पहचान कर उनका चालान किया है।
पर्यटक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल
वीडियो में पांच से छह युवक बीच सड़क एक पर्यटक को गिराकर मार रहे हैं। किसी तरह पर्यटक अपनी जान बचाकर भागा। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। हालांकि तब तक पर्यटक नैनीताल से जा चुका था। मारपीट करने तीन युवकों को पुलिस ने आखिर पकड़ लिया। पूछताछ में पता चला कि पर्यटक युवकों से अनैतिक मांग कर रहा था। सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि पर्यटक से मारपीट करने वाले तल्लीताल क्षेत्र निवासी प्रकाश जोशी, जीवन सिंह नेगी व महेंद्र सिंह का चालान किया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत