नैनीताल के विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम में ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। मंदिर समिति की ओर से अपील की गई है कि मंदिर में केवल मर्यादित वस्त्र पहनकर ही प्रवेश करें। अमर्यादित कपड़े पहनकर आने श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा मंदिर के अंदर फोटोग्राफी करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। इसे लेकर मंदिर के अंदर साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं।
इससे पहले देहरादून स्थित टपकेश्वर मंदिर, ऋषिकेश स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर और हरिद्वार स्थित दक्ष प्रजापति मंदिर में अमर्यादित कपड़े पहनकर प्रवेश करने पर पाबंदी लगाई गई थी। अब नैनीताल के मां नैना देवी मंदिर समेत कुछ अन्य मंदिरों में भी इस तरह के बोर्ड लगाए गए हैं। नैनीताल के नयना देवी मंदिर और विश्व प्रसिद्ध श्री कैंची धाम मंदिर में अमर्यादित और अशोभनीय वस्त्र पहनकर प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है। दोनों मंदिरों में बकायदा इसके लिए बोर्ड भी लगा दिए गए हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत