रुद्रपुर में किच्छा-सितारगंज नेशनल हाईवे पर 1 अगस्त को एक अज्ञात शव मिला था जिसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही थी। आखिरकार पुलिस ने पूरा मामला सुलझा लिया है
पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एक अगस्त को मिला शव नवाबगंज बरेली निवासी पपेंद्र सिंह उर्फ लाडी (40) का था। जिसकी हत्या उसी के भाई ने जायदाद के लिए कर दी।
सगे भाई ने गला रेतकर हत्या करने के बाद फेंक दिया शव
पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है। मृतक पपेंद्र सिंह उर्फ लाडी बरेली के नवाबगंज का रहने वाला था। जो कि अपने ट्रक चालक भाई के साथ क्लीनर का करता था।
पपेंद्र सिंह के भाई ने ही जायदाद के लिए उसकी गला रेतकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद उसने उसके शव को फेंक दिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।
ऐसे हुआ मामले का खुलासा
बीती 1 अगस्त की रात को थाना पुलभट्टा पुलिस को एनएच 74 में पुलभट्टा थाना क्षेत्र स्थित फ्लाईओवर के पास एक अज्ञात शव की सूचना मिली थी। फिर 5 अगस्त को बरेली से एक बुजुर्ग अपने बेटे की 1 अगस्त से गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराने पुलभट्टा थाना पहुंचे। इस बीच पुलिस ने बुजुर्ग को अज्ञात शव के बारे में बताया और शिनाख्त के लिए कहा। इस पर बुजुर्ग ने शव की शिनाख्त अपने छोटे बेटे पपेंद्र सिंह उर्फ लाडी निवासी ग्राम बुखारपुर थाना नबाबगंज जिला बरेली यूपी के रूप में की। जब पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो पाया कि उसका बड़ा भाई ही उसका हत्यारा निकला। पुलिस ने उसके बड़े भाई गुरदेव सिंह को कच्चा बाईपास काली मंदिर किच्छा से हिरासत में लिया और पूछताछ की। पुलिस पूछताछ में गुरदेव सिंह ने अपने भाई पपेंद्र सिंह की हत्या की बात कबूली।
जायदाद के लिए कर दी भाई की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक पपेंद्र और गुरदेव सिंह दो भाई और पांच बहनें हैं। जिनकी पहले गांव में काफी जमीन थी। जो कि बिक गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक पपेंद्र शराब पीने का आदी था। वो शराब पीकर अक्सर जायदाद में अपना हिस्सा मांगता था। परिवार वाले भी उसी की साथ देते थे क्योंकि ये उसका हक था।
गुरदेव ने तंग आकर अपने ही भाई और पिता को मारने की योजना बनाई। इसके लिए उसने पहले अपने भाई को अपने साथ हेल्पर रख लिया। कुछ महीने बाद ही उसने एक अगस्त को लालकुआं में ट्रक से माल उतारने के बाद अपने भाई के साथ शराब पी। फिर उसकी हत्या कर उसका शव फेंक दिया।
एक साल पहले ही आरोपी ने मां की भी की थी हत्या
बताया जा रहा है कि आरोपी गुरदेव ने पिछले साल अपनी मां स्वर्ण कौर की भी हत्या कर दी थी। लेकिन मामला पारिवारिक होने के कारण दबा दिया गया था। इसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई। बता दें कि तब ये मामला उत्तर प्रदेश के नवाबगंज का था।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत