नेपाल मूल की दो युवतियों को भागकर ले जाने के प्रयास में पुलिस ने त्यूणी से एक विशेष समुदाय के युवक को हिरासत में लिया है। युवक हिमाचल का रहने वाला बताया जा रहा है।
दो बहनों को प्रेमजाल में फंसाकर ले जा रहा था युवक
गुरुवार सुबह नवाब उर्फ गुड्डू दो सगी बहनों को के साथ त्यूणी बस अड्डे पर आया था। जहां से युवक गाडी किराए पर लेकर दो नेपाली मूल की युवतियों को भगाने की फिराक में था। इस दौरान रूद्र सेना के कार्यकताओं ने युवक को घेर लिया। मौके पर कार्यकर्ता ने पुलिस को बुलाया।
रूद्र सेना के कार्यकताओं ने घेरा
नवाब उर्फ गुड्डू मुजफ्फरनगर के पुरकाजी का रहने वाला है। गुरुवार सुबह नवाब दोनों सगी नेपाली बहनों के साथ त्यूणी बस अड्डे पर आया था। जहां से वो गाड़ी किराए पर लेकर भागने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान मौके पर पहुंचे रूद्र सेना के कार्यकर्ताओं ने उसे घेर लिया। मौके पर पुलिस को बुलाने के बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।
गुड्डू पर आरोप है कि उसने ऑनलाइन गेम के माध्यम से दोनों सगी बहनों से मुलाकात की। इसके बाद दोनों को मुंबई में नौकरी दिलाने के बहाने गुड्डू उन्हें भगाकर ले जाने लगा। दोनों बहनों की मां ने ये आरोप लगाए हैं कि वो दोनों बहनों से सेक्स चैट करता था। दोनों लड़कियां नेपाली मूल की हैं। उनको भगाकर ले जाने के प्रयास में त्यूणी पुलिस ने नवाब उर्फ गुड्डू को हिरासत में लिया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत