कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने बुधवार को विधानसभा में पीआरडी के अधिकारियों कि बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने पीआरडी एक्ट के संशोधन पर मुहर लगा दी है। जल्द नियामवली तैयार कर इसका जीओ जारी किया जाए। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को एक माह के भीतर नियामवली बनाने का काम पूरा करने को कहा है।
मंत्री ने कहा कि पीआरडी जवानों के हित में पीआरडी एक्ट में होने वाले संशोधनों पर विभाग द्वारा अब तक लिए गये निर्णयों जैसे पीआरडी जवानों की सेवानिवृत्ति की आयु सीमा बढ़ाने, प्रान्तीय रक्षक दल में पंजीकरण हेतु आयु सीमा बढ़ाने, सामान्य अवकाश दिये जाने, गर्भवती पीआरडी महिला जवानों को मातृत्व अवकाश दिये जाने तथा ड्यूटी के दौरान पीआरडी जवानों के चोटिल होने अथवा किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर कितनी अनुमन्य राशि प्रदान की जाए आदि के क्रियान्वयन पर अधिकारियों से विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि एक लक्ष्य के तहत पीआरडी एक्ट के विभिन्न संशोधनों पर जल्द ही नियमावली तैयार कर ली जाए। इसके साथ ही पीआरडी सेवक भी अब आठ साल तक नौकरी कर पाएंगे। रेखा आर्य ने कहा कि पीआरडी जवानो के लिए तैनाती कि आयु सीमा अब 18 से 42 वर्ष की जा रही है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत