उत्तराखंड में मंगलवार देर रात हुई बारिश के बाद सुबह मौसम साफ रहा। लेकिन दोपहर बाद ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम ने फिर करवट बदली। यमुनोत्री धाम सहित आसपास के क्षेत्र में तेज गर्जना और हवा के साथ बारिश शुरू हो गई।
उत्तराखंड में खराब मौसम गंगोत्री-युमनोत्री चार धाम यात्रा रूट पर तीर्थ यात्रियों के लिए मुसीबत बन गया। आसमान से बरसी बरसात के बाद तीर्थ यात्रियों की आफत हो गई थी। चिंता की बात है कि खराब मौसम की मार उत्तराखंड चार धाम यात्रा रूट पर भी पड़ी है। दूसरी ओर, उत्तराखंड चार धाम यात्रा रूट पर मौमस पूर्वानुमान में अलर्ट जारी किया गया है।
यूपी, दिल्ली-एनसीआर, एमपी सहित देश के अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों को परेशानी हुई। चार धाम यात्रा रूट पर उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में अलर्ट के बाद तीर्थ यात्रियों से अपील की है कि यात्रा पर जाने से पहले मौसम का अपडेट जरूर ले लें। किसी भी आपात स्थिति में पुलिस से 112 नंबर पर संपर्क कर मदद मांग सकते हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत