रामपुर रोड पर दो घंटे पूरी तरह बाधित रहा यातायात
रामपुर रोड में यूकेलिप्टस का पेड़ चलती कार पर गिरने से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। इससे दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। निजी वाहनों के साथ ही रोडवेज बसें, सिडकुल के वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। देर रात तक पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी रही।
अंधड़ लेकर आई आफत
मंगलवार रात करीब साढ़े 11 बजे मौसम ने अचानक करवट ली। तेज अंधड़ के साथ बारिश शुरू हो गई। अंधड़ से नैनीताल रोड, रामपुर रोड, बरेली रोड व कालाढूंगी रोड में कई विशालकाय पेड़ गिर गए। रास्तों में कई बस व छोटे वाहन फंस गए। अंधड़ तेज होने पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी समय से नहीं पहुंच सकी। रात सवा 12 बजे अंधड़ कम होने पर पुलिस रामपुर रोड में पेड़ के नीचे दबी कार में फंसे चालक को रेस्क्यू करने पहुंची। घायल अवस्था में उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार देर रात रुद्रपुर से हल्द्वानी आने वाली सिडकुल की कई बसें भी रास्ते में पेड़ गिरने से फंसी रही।
वहीं ज्वालापुर में पीपल का पेड़ गिरने से कई लोग दब गए। तीन लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीएम धीराज गब्र्याल ने बताया कि दस वर्षीय बच्चे का शव देर रात बरामद किया गया। क्रेन की मदद से पेड़ को हटाकर घायलों को रेस्क्यू करने का काम शुरू किया। देहरादून, रुड़की, रुद्रपुर, काशीपुर, विकासनगर आदि शहरों में भी खराब मौसम की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत