पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक बार फिर उत्तराखंड में मौसम करवट बदल सकता है। मंगलवार सुबह से देहरादून समेत सात जनपदों में हल्की वर्षा होने और गरज के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने का अनुमान है।
उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, देहरादून,, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग पिथौरागढ़ जिलों के लिए आज 28 फरवरी से दो मार्च तक येलो अलर्ट जारी किया है। पिथौरागढ़ जिले की बात करें तो पिथौरागढ़ जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है और सुबह से ही वहां पर बादल छाए हुए हैं। वहीं उच्च हिमालई क्षेत्रों में हाल ही में हिमपात हुआ है और मुनस्यारी में भी बरसात होने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है और न्यूनतम तापमान लुढ़क कर माइनस में पहुंच चुका है।
उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर जैसे जिलों में बारिश के साथ ही उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिलेगी। कहीं-कहीं बिजली गिरने की घटनाएं सामने आ सकती हैं। बीते कुछ समय से राज्यभर में गर्मी देखने को मिल रही है। फरवरी माह में इस साल बेहद कम बारिश हुई है। फरवरी में पूरे राज्य में औसतन 2.4 मिलीमीटर बारिश हुई है। जो संभावित आंकड़ों 47.5 मिलीमीटर से बेहद कम है। पूरे शीतकाल में वर्षा सामान्य से बेहद कम होने के कारण समय से पहले गर्मी आने का अंदेशा है। आगामी एक मार्च को प्रदेश के कई क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत