पहाड़ों की रानी मसूरी में मां की ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कलयुगी मां एक मासूम बच्ची को मसूरी देहरादून मार्ग पर कोलूखेत के पास छोड़ कर चल गई. बताया जा रहा है कि यह नवजात बच्ची कोलूखेत चेक पोस्ट के पास सड़क किनारे कपड़े में लिपटी थी. जब लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो बच्ची जिंदा मिली. जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को अपने कब्जे में लिया और उसे दूध पिलाया. जिसके बाद उसे तत्काल देहरादून भेज दिया गया.
पुलिस के अनुसार कोल्हूखेत निवासी एक व्यक्ति स्थानीय पुलिस चौकी के पास से गुजर रहा था। तभी चौकी से करीब 100 मीटर की दूरी पर उसे सड़क किनारे लगे दो पैराफिट के बीच भूरे रंग की कंबल में एक नवजात बच्ची पड़ी हुई मिली। बच्ची के आसपास गर्म कपड़े भी रखे हुए थे। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। इसी दौरान वहां से गुजर रही कुछ युवतियों ने भी बच्ची को देखा और उसे गोद में उठा लिया। तभी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बच्ची को अपने कब्जे में लेकर पुलिस चौकी ले आई। यहां बच्ची को दूध पिलाया गया और हीटर की मदद से गर्माहट देने का प्रयास किया गया। इसके बाद पुलिस बच्ची को दून अस्पताल ले आई। जहां बच्ची को भर्ती किया गया है।
पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज
सीओ मसूरी नीरज सेमवाल ने बताया कि बच्ची को रविवार तड़के सड़क किनारे छोड़ा गया होगा। इसकी जांच की जा रही है। साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही बच्ची को सड़क किनारे छोड़ने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत