रुड़की मेन बाजार में पंचायती धर्मशाला के पास पटाखा गोदाम आग लगने से तीन कर्मचारियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि कई लोग झुलस गए हैं। हादसे से यहां बाजार में अफरा-तफरी मच गई। यही एक और गोदाम में भी आग लग गई। पुलिस ने दो कर्मचारियों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है।
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड को आग बुझाने में मशक्कत का सामना करना पड़ा। फॉरेंसिक टीम जांच करने के लिए रुड़की पहुंच गई है।
गोदाम के मालिक की तबीयत हुई खराब
घटना की सूचना पर एसएसपी अजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। वहां भारी पुलिस बल तैनात रहा। वहीं, गोदाम के मालिक आलोक जिंदल इस घटना से सदमे में आ गए और उनकी तबीयत बिगड़ गई।
मृतकों के नाम:
-अदनान पुत्र समीर अहमद, निवासी मच्ची मौहल्ला, उम्र 15 साल
-अरमान पुत्र शफीक अहमद, निवासी इमली रोड, उम्र 16 साल
-अज्ञात
घायलों के नाम:
-सूरज पुत्र राजकुमार, निवासी रामनगर, उम्र 23 साल
-नीरज, निवासी ढंडेरा, उम्र 22 साल
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत