उत्तराखंड में नया नकल विरोधी कानून 10वीं, 12वीं और विश्वविद्यालय की परीक्षाओं में लागू नहीं होगा। विधि विभाग ने यह सिफारिश की थी जिसे सरकार ने मानने से इन्कार कर दिया है। इसके साथ ही भर्ती परीक्षा में अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
भर्ती परीक्षा में अफवाह फैलाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि भर्ती परीक्षा में किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस की मुख्य परीक्षा समेत सभी भर्ती परीक्षाएं जारी कैलेंडर के अनुसार ही आयोजित की जाएंगी।
सील केवल एक साथ पेपर खोलने के लिए
पेपर की सील को लेकर उठ रहे विवाद के बीच राज्य लोक सेवा आयोग ने स्पष्ट किया है कि सील केवल अभ्यर्थी स्तर की औपचारिकता है। यह सील इसलिए लगाई जाती है ताकि सभी अभ्यर्थी पेपर एक साथ खोलें। परीक्षा के समय से पहले कोई पेपर को न खोल पाए। अन्य सभी मामलों पर भी आयोग के अधिकारियों का कहना है कि सभी प्रक्रियाएं पूरी पारदर्शिता के साथ पूरी की गई हैं। पटवारी-लेखपाल भर्ती में कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हुई है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत