देहरादून में रेसकोर्स इलाके में एक घर में दो शव मिलने से सनसनी फैल गई। शुरुआती जांच में दोनों के जहर के इंजेक्शन लगाकर सुसाइड करने की आशंका जताई जा रही है। मामला प्रेमप्रसंग का माना जा रहा है।
आपको बता दें कि रेसकोर्स इलाके में एक घर में युवक युवती का शव पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो मौके पर 25 साल के राहुल और शिल्पा का शव संदिग्ध अवस्था में मिला।राहुल मैक्स में लैब टेक्नीशियन का काम करता था। वहीं उसकी महिला शिल्पा के साथ चार- पांच साल से दोस्ती थी। कुछ समय पहले शिल्पा की शादी हुई थी। राहुल अविवाहित था।
रविवार देर रात राहुल शिल्पा को लेकर अपने घर पहुंचा और दोनों ने जहर का इंजेक्शन लगा लिया। सुबह जब राहुल ने दरवाजा नहीं खोला तो परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो दोनों के शव बिस्तर पर पड़े थे। पुलिस को मौके से इंजेक्शन व जहर की शीशी बरामद हुई है, फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मृतक शिल्पा थापा का मायका व ससुराल भगत सिंह कॉलोनी में है। उसका चार साल का बच्चा भी है। उसका पति नगर निगम में ड्राइवर का काम करता है। पुलिस के मुताबिक वह इन दिनों अपने मायके आई हुई थी। रविवार रात को वह कब राहुल के साथ गई स्वजनों को इसका पता नहीं चल सका। सुबह जब उन्हें फोन आया तभी घटना का पता चला।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत