हिमालयी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है। 29 जनवरी तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। इस दौरान चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर में ज्यादातर इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना है। 24 से लेकर 26 जनवरी तक मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी के चलते सड़कें बंद हो सकती हैं। बर्फबारी वाले क्षेत्रों में बिजली और पानी की पाइप लाइनों के प्रभावित होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों विशेषकर उत्तरकाशी, चमोली एवं पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं चट्टानें गिरने और भूस्खलन की घटनाएं सामने आ सकती हैं, जिस वजह से सड़कें ब्लॉक हो सकती हैं। पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर कोल्ड डे कंडीशन बनी रहेगी।
सड़कों पर बर्फ जमने की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 26 जनवरी को राज्य के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, देहरादून एवं बागेश्वर जिले के लोग सावधान रहें। यहां भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत