दो नाबालिग बहनों को मसूरी घुमाने के बहाने ले जा कर दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी इन दोनों को धमका कर वापस कलियर क्षेत्र में छोड़ कर चले गये थे। जानकारी के अनुसार ढण्डेरा रुड़की निवासी एक व्यक्ति ने अपनी दो नाबालिग लड़कियों के घर से बिना बताए चले जाने के संबंध में 16 जनवरी को मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों बहनों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस और लड़कियों के परिजनों ने अपने रिश्तेदारों, उनकी सहेलियों के घर जा कर भी उनके बारे में पूछा, लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई। 17 जनवरी को दोनों नाबालिग लड़कियों के कलियर क्षेत्र में देखे जाने के बारे में पता चला तो पुलिस वहां पहुंची और दोनों को रुड़की ले आई।
इस दौरान नाबालिगों ने बताया कि उन दोनों को शाहरुख, सचिन उर्फ कमल कर्णवाल और वसीम बहला-फुसला कर मसूरी घुमाने के लिए ले गए थे। और वहां एक होटल में ले जाकर उनके साथ दुष्कर्म किया। मंगलवार की शाम युवक ने उन्हें कलियर में छोड़ दिया और कार लेकर फरार हो गए। पूछताछ के बाद कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की देर शाम तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। सिविल लाइन कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रदीप तोमर ने बताया कि आरोपितो से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि वसीम शाहरुख और सचिन सिविल अस्पताल के अस्थाई कर्मचारी रह चुके हैं। पुलिस कार बरामद करने के प्रयास कर रही है पता चला है कि यह कार एक डॉक्टर की है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत