उत्तराखंड के सभी सरकारी, गैर सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और पब्लिक स्कूलों में 15 जनवरी तक छुट्टी घोषित करते हुए बंद रखने का आदेश दिया है। इसके चलते स्कूलों की मंगलवार से शुरू होने जा रहे प्री बोर्ड परीक्षा भी पीछे खिसकेगी।
कार्यालय महानिदेशालय विद्यालय शिक्षा उत्तराखंड द्वारा आदेश जारी किया गया है और इस आदेश में लिखा गया है अत्यधिक ठंड और कोहरे के कारण प्रदेश में संचालित सभी शासकीय अशासकीय सहायता प्राप्त पब्लिक स्कूलों को दिनांक 15 जनवरी 2023 तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है इसलिए सभी विद्यालयों में दिनांक 15 जनवरी 2023 तक अवकाश रहेगा। उक्त आदेश का सभी संस्थानों द्वारा कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाएगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड में इस वक्त शीतलहर चल रही है कई जिलों में बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में कोहरे की वजह से इस जिंदगी की रफ्तार थम गई है। उत्तराखंड में स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में बड़ी समस्या हो सकती है इसलिए यह फैसला लिया गया है कि 15 जनवरी 2023 तक उत्तराखंड में सभी स्कूलों का अवकाश रहेगा
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत