उत्तराखंड में सड़कों का बुरा हाल है। खराब सड़क की वजह से बारातियों को काफी परेशानी हुई। बारात लेकर घर से निकले दूल्हे ने अपनी मांग को पूरा करने के लिए धरना दिया। तो दूसरी ओर, दुल्हन का बारात के लिए इंतजार करना पड़ा। सड़क की मांग के लिए दूल्हे के साथ-साथ बारातियों और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी धरना दिया।
काठगोदाम हैड़ाखान मार्ग बंद होने से लोगों को परेशानी हो रहा है। शादियों के सीजन में गांव में आने जाने वाली बारातों को दिक्कत हो रही है। मंगलवार को कोटाबाग से आई बारात को क्षतिग्रस्त से पहले उतरना पड़ा। सड़क की स्थिति देख खफा दूल्हा रोहित बिष्ट उपवास पर बैठ गए।
इस दौरान पैदल निकले दूल्हे ने देखा कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व कांग्रेस के नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राहुल छिमवाल समेत कई कांग्रेसी नेता इस मार्ग को बनवाने के लिए धरना प्रदर्शन कर रहे थे। तो बस दूल्हा राहुल भी उनके साथ धरने पर बैठ गया और सड़क को लेकर अपना गुस्सा जताया।

दूल्हे राहुल ने कहा कि यह मार्ग लंबे समय से खस्ताहाल हालत में है, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। इसके कुछ देर बाद दूल्हा बरात के साथ चला गया।
बता दें कि सोमवार को हेड़ाखान मार्ग पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य करीब एक घंटे के उपवास पर बैठे। उन्होंने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भारत सरकार के शब्दकोश में ना ही विकास शब्द है और ना ही सरकार की नीयत साफ है।

अगर सरकार चाहे तो इस मार्ग का बजट पास करके इसे बेहतर करते हुए दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों के लोगों का आवागमन सुगम बना सकती है।
कांग्रेस कार्यकाल में पास हुए प्रस्ताव के बाद भी भारत सरकार इस मार्ग का निर्माण नहीं करा रही है यह बहुत ही निंदनीय है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत