कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए हरिद्वार पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा और जाम से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। मेला क्षेत्र को 9 जोन व 33 सेक्टरों में बांटा गया है। एसएसपी अजय सिंह ने मेला ड्यूटी को लेकर पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया। पुलिसकर्मियों को सजगता के साथ ड्यूटी को अंजाम देने के लिए निर्देशित किया।
सोमवार को भूपतवाला स्थित यातायात पुलिस लाइन में ब्रीफिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने आने वाले सभी श्रद्धालुओं से अच्छे से पेश आएं। ड्यूटी प्वाइंट से पुलिसकर्मी इधर-उधर बिल्कुल भी न जाएं। संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नजर आते ही अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दें।
खासतौर पर गुरुद्वारा ज्ञान गोदड़ी प्रकरण को देखते हुए अलग जोन बनाते हुए सादे कपड़ों में सिख पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सोमवार को मेला ड्यूटी के लिए पुलिस कर्मियों को ब्रीफ करते हुए पूरी सजगता के साथ ड्यूटी निभाने के निर्देश दिए।
उत्तरी हरिद्वार स्थित यातायात पुलिस लाइन में ब्रीफिंग के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने कहा कि स्नान पर्व पर आने वाले श्रद्धालु हमारे अतिथि हैं, उन्हें कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। श्रद्धालुओं के साथ शालीनता से पेश आएं।
सादे कपड़ों में तैनात रहेंगे पुलिस कर्मी
बताया कि स्नान पर्व के दौरान कथित ज्ञान गोदड़ी प्रकरण के दृष्टिगत प्रस्तावित स्थल भारत स्काउट एवं गाइड कार्यालय पर अलग से जोन बनाया गया है। इसके मद्देनजर सिख समुदाय के लोगों से समन्वय स्थापित करने और नजर रखने के लिए सिख पुलिसकर्मियों को सादे कपड़ों में तैनात किया गया है।
कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए पुलिस ने यातायात प्लान तैयार कर लिया है। मुख्य मार्ग पर घाट चौराहे के आसपास के कट को बंद रखा जाएगा। चौपहिया वाहन घाट रोड पर प्रवेश नहीं कर पाएंगे। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों का दबाव बढ़ने पर उनको श्यामपुर बाइपास पर डायवर्ट किया जाएगा। कोतवाली प्रभारी रवि सैनी ने त्रिवेणी घाट पर तैनात जल पुलिस और आपदा राहत दल को स्नान के दौरान अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत