विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि विधानसभा सत्र देहरादून में हो अथवा गैरसैण में, विधानसभा सचिवालय इसके लिए तैयार है। उन्होंने सोमवार को विधानसभा में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।
उन्होंने बताया कि सत्र 16 दिसंबर से पहले होना है। आज की बैठक में इस पर चर्चा हुई। बैठक में जो भी राय निकलकर आई, उसके बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। जहां तक सत्र की बात है तो 15 नवंबर के बाद की इसकी तिथि तय होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सत्र के बारे में निर्णय सरकार को लेना है। उन्होंने कहा कि गैरसैंण ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित है, वहां भी यदि सत्र होता है, तो उसके लिए भी भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।
सर्वदलीय बैठक में सत्र की तिथि तय की जाएगी। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में स्थापना दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाएगा। ध्वजारोहण के साथ ही स्कूली बच्चों व महिला मंगल दलों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत विधायकों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत