गुजरात के मोरबी में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां मच्छु नदी में बना 140 साल पुराना केबल ब्रिज अचानक टूट कर नदी में गिर गए. इस हादसे में बताया जा रहा है कि 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. मोरबी सिविल अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक हादसे में मरने वालों की संख्या 141 पहुंच गई है. घायलों की संख्या 70 बताई जा रही है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बचे हुए लोगों को नदी से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अब भी 50 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. यह ब्रिज रिनोवेशन के बाद हाल ही में चालू किया गया था
‘पूरी रात 200 लोगों ने किया काम’
गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि नेवी, NDRF, वायुसेना और सेना तेजी से पहुंच गई थी। पूरी रात (खोज और बचाव कार्यों के लिए) 200 से अधिक लोगों ने काम किया है।
हर्ष संघवी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अहमदाबाद से रवाना होते हुए कल ही एक हाई पावर कमेटी का गठन किया था। विभिन्न स्थानों पर तैनात सभी अधिकारियों को सुबह दो बजे तक मोरबी में रिपोर्ट करने को कहा गया है। जांच चल रही है।
गौरतलब है कि गुजरात के मोरबी जिले में रविवार शाम मच्छू नदी पर बना केबल पुल टूटने से अब तक 141 लोगों की मौत हो गई। पुल 233 मीटर लंबा था। हादसे के वक्त 300 से अधिक लोग पुल पर मौजूद थे। बताया जाता है कि यह पुल करीब 100 वर्ष पुराना है।
मरने वालों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं। हादसे में करीब 50 लोगों के लापता होने की बात सामने आ रही है। करीब 170 लोगों को बचा लिया गया है।
आजादी के पहले पुल का हुआ निर्माण
बताया जाता है कि मोरबी जिले में मच्छु नदी पर बना पुल करीब 142 साल पुराना है। इसकी शुरुआत आजादी के पहले हुई थी। इसके निर्माण के लिए ब्रिटेन से सामान मंगवाया गया था। आजादी के बाद 1980 में इस पुल का निर्माण पूरा हुआ। इसे पांच दिन पहले ही मरम्मत के बाद लोगों के लिए खोला गया था।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत