अब रुद्रपुर में पुलिस ने सरकारी नौकरी का झांसा देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश सचिवालय में नौकरी लगवाने के नाम पर 21.29 लाख रुपये का चूना लगाने वाले आरोपित आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। पुलिस ने साथ ही उसके पास से उत्तर प्रदेश शासन लगी नंबर प्लेट का वाहन भी बरामद किया है। हैरानी की बात ये है कि ठग सिर्फ 12वीं पास है। बाद में पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि ट्रांजिट कैंप फुलसुंगा निवासी श्रीपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उनके दो बेटे और बहू नौकरी की तलाश कर रहे थे। इसी बीच मई 2021 में उनके पुत्र पुष्पेंद्र सिंह की मुलाकात ग्राम अधौली थान सत्तरगंज जिला बाराबंकी निवासी सर्वेश यादव से हुई। सर्वेश यादव ने उनका परिचय अपनी पत्नी शालू वर्मा और ग्राम भिखारीपुर थान रतनपुर जिला अंबेडकरनगर निवासी श्याम मोहन से करवाया।
नौकरी दिलाने के नाम पर वसूल लिए 21 लाख से अधिक रुपये
इस मामले में श्रीपाल ने पुलिस को बताया कि उसके साथ उत्तर प्रदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 21,29,700 रुपये की ठगी की गई है. पीड़ित ने बताया कि आरोपी सर्वेश की उससे लखनऊ में मुलाकात हुई थी और उसके द्वारा उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम का झांसा दिया गया था. जिसके बाद अलग-अलग खातों में उससे पैसे मंगाए गए थे. पीड़ित ने पुलिस को यह भी बताया कि आरोपी सर्वेश जब उससे मिला था तो उसके द्वारा सचिवालय का आई कार्ड भी था. इस दौरान सर्वेश के झांसे में आकर उसने पैसे दे दिए और उसके बाद लगातार सर्वेश के द्वारा पैसों की डिमांड की गई.
पीड़ित द्वारा जब सर्वेश को 21 लाख रुपए से अधिक दे दिए गए और नौकरी भी नहीं लगी तो उसने ट्रांजिट कैंप थाने में मुकदमा दर्ज कराया. ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने आरोपी को सफदरगंज बाराबंकी से गिरफ्तार कर लिया है और उससे लग्जरी कार भी बरामद की है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मामले का खुलासा करते हुए रुद्रपुर के सीईओ ऑफिस में एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि नौकरी का झांसा देने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं. उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है. उसको रिमांड पर भी लिया जाएगा.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत