पिरान कलियर में जियारत के लिए आए तीन जायरीनों की धनौरी के बावनदर्रे में डूबने से मौत हो गई। स्थानीय गोताखोरों की मदद से जायरीनों के शव बाहर निकाले गए। पिछले वर्षो में इस जगह पर लगातार डूबने की दुर्घटनाएं होने के बावजूद भी मेला प्रशासन की ओर से इस स्थान पर सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं किए गए।
पिरान कलियर में दरगाह साबिर साहब का सालाना उर्स चल रहा है। रविवार की दोपहर जायरीन यहां पर नहाने के लिए आए थे। इसी दौरान एक बच्चे समेत तीन जायरीन गहरे पानी में डूब गए। आसपास नहा रहे लोगों ने शोर मचाया तो मदद के लिए स्थानीय गोताखोरों ने पानी में छलांग लगाई। प्रत्यक्षदर्शियों की ओर से बताया गया कि पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई।
कलियर उर्स में आए जायरीन रविवार को धनौरी के समीप स्थित सोलानी के बावनदर्रे कुंड के पास नहा रहे थे। नदी में नहाते समय अचानक ही अनस (10 वर्ष) निवासी जंगलगढ़ी, अलीगढ़ उत्तर प्रदेश नदी के कुंड की ओर चला गया। गहराई होने के चलते अनस डूबने लगा। यह देख उसके पास ही नदी में नहा रही उसी गांव की रजनी (19 वर्ष) पत्नी मुनीर उसे बचाने का प्रयास करने लगी। लेकिन वह भी बच्चे को बचाने के चक्कर डूब गई।
स्वजनों का रो-रोकर है बुरा हाल
बताया गया है कि वहीं नहा रहे जायरीन खुर्शीद (40 वर्ष) निवासी तेलपुरा, अमरोहा, उत्तर प्रदेश ने भी उन्हें बचाने का प्रयास किया। लेकिन वह भी कुंड में डूब गया। यह देख वहां अफरा-तफरी मच गई। नदी में नहा रहे लोग चिल्लाने लगे। कुछ ग्रामीणों व जल पुलिस के गोताखोरों ने वहां पहुंचकर महिला व बच्चे को निकाल लिया। लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। जबकि जायरीन खुर्शीद अभी नहीं मिल पाया है। मृतकों के स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। धनोरी चौकी प्रभारी नरेश गैंगवार ने बताया कि खुर्शीद के शव की तलाश की जा रही है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत