उत्तरकाशी जिले के द्रौपदी डांडा टू में एवलांच हादसे में मारे गए 10 और पर्वतारोहियों के शव डोकरानी बामक ग्लेशियर के एडवांस बेस कैंप से मातली हेलीपैड लाए गए। अब तक 27 बरामद शवों में से 21 पर्वतारोहियों के शव मातली हेलीपैड लाए जा चुके हैं। 6 पर्वतारोहियों के शव अभी भी बेस कैंप में ही मौजूद हैं। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि खराब मौसम के कारण बाकी शवों को नहीं लाया जा सका है। रविवार को द्रौपदी डांडा इलाके में बारिश और हल्की बर्फबारी हुई, जिस कारण हेलीकाप्टर से रेस्क्यू कार्य बाधित हो गया। घटनास्थल पर दो पर्वतारोहियों की तलाश अभी भी जारी है।
रविवार डोकरानी बामक एडवांस बेस कैंप से पर्वतारोही रक्षित बैंगलोर (कर्नाटक), सतीश रावत निवासी चम्बा टिहरी गढ़वाल, अमित कुमार प. बंगाल, अतुनधर दिल्ली, गोहिल अर्जुन सिंह गुजरात, अंशुल कैंथला शिमला हिमाचल प्रदेश, विक्रम कर्नाटक, शुभम सिंह कानपुर यूपी, कपिल पंवार उत्तरकाशी, नरेन्द्र सिंह निवासी पौड़ी का शव मातली हेलीपैड लाया गया। जहां परिजनों ने शवों की शिनाख्त की। शिनाख्त के बाद पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। पोस्टमार्टम होने के बाद पर्वतारोहियों के शव परिजनों को सुपुर्द किए गए।
रविवार डोकरानी बामक एडवांस बेस कैंप से पर्वतारोही रक्षित बैंगलोर (कर्नाटक), सतीश रावत निवासी चम्बा टिहरी गढ़वाल, अमित कुमार प. बंगाल, अतुनधर दिल्ली, गोहिल अर्जुन सिंह गुजरात, अंशुल कैंथला शिमला हिमाचल प्रदेश, विक्रम कर्नाटक, शुभम सिंह कानपुर यूपी, कपिल पंवार उत्तरकाशी, नरेन्द्र सिंह निवासी पौड़ी का शव मातली हेलीपैड लाया गया। जहां परिजनों ने शवों की शिनाख्त की। शिनाख्त के बाद पंचनामा और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। पोस्टमार्टम होने के बाद पर्वतारोहियों के शव परिजनों को सुपुर्द किए गए।
चार शव घटना के दिन ही फर्स्ट रिस्पांडर ने ढूंढ लिए थे। प्रशिक्षु पर्वतारोहियों व प्रशिक्षकों की तलाश के लिए एसडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना, हाई एल्टीट्यूड वार फेयर स्कूल गुलमर्ग व निम के सदस्यों ने घटना स्थल पर छह अक्तूबर से रेस्क्यू अभियान शुरू किया था।

इसके बाद छह अक्तूबर को 15 व सात अक्तूबर को सात शव बरामद किए गए। कुल 26 शव मिल चुके हैं और तीन अब भी लापता हैं। शनिवार को सात शव मातली हेलीपैड पहुंचाए गए। यहां आईटीबीपी के अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए।
अब तक कुल 11 शव परिजनों को सौंपे जा चुके हैं। रेस्क्यू अभियान के लिए दल ने पर्वतारोहियों के एडवांस बेस कैंप से थोड़ी आगे अपना समिट कैंप बनाया हुआ है। घटना स्थल से समिट कैंप तक शवों को लाया जा रहा है। यहां से बेस कैंप तक शवों को सेना के चॉपर से लाया जा रहा है। बेेस कैंप से शवों को एडवांस लाइट हेलीकाप्टर से मातली हेलीपैड लाया ला रहा है।

रविवार को डोकरानी बामक ग्लेशियर से मातली पहुंचाये गए मृतकों की सूची
1- नरेंद्र सिंह पुत्र अकवीर सिंह, निवासी- हाउस नम्बर-75 गर्म माला, माला, पूरी।
2- रक्षित कुमार पुत्र कुमार जेएच, निवासी- 40 6th क्रॉस मुनेश्वर, ब्लॉक बैंगलोर।
3- सतीश रावत पुत्र शूरवीर सिंह रावत, निवासी- ऋषिकेश रोड़, चम्बा, टिहरी गढ़वाल।
4- अमित कुमार शाह पुत्र अर्जुन शाह निवास बेलदंगा रोड़, मुचिपर नियर बेलदंगा स्कूल कोलकाता,
5- अतुनु धार पुत्र ससंका धार, निवासी- स्ट्रीट नम्बर 06 फेज 1 अपोजिट लावण्या, हॉस्पिटल मैदान, गांधी रोड़ छत्तरपुर, न्यू दिल्ली।
6- गोहिल अर्जुन सिंह बी पुत्र गोहिल भूपेंद्रसिंह, निवासी- स्वीम माउंट आबू।
7- अंशुल कैंथला पुत्र इंदर कैंथला, निवासी- शेरकोट ,पोस्ट हलनिधार, कुमारसेन, शिमला,
8- विक्रम एम पुत्र मैलेश एम, निवासी- 108/A ऑप PVS स्कूल, OPH रोड़ नई एक्सटेंशन, कदूगोड़ी, बंगलीरे, कर्नाटका।
9- ले.क. शुभम सिंह पुत्र देवीप्रसाद, निवासी- कंमांडिंग ऑफिसर, 6Para (SF) C//O 56 APO।
10- कपिल पंवार पुत्र जगमोहन सिंह, निवासी- हटनाली, बनगांव, उत्तराकाशी
1- नरेंद्र सिंह पुत्र अकवीर सिंह, निवासी- हाउस नम्बर-75 गर्म माला, माला, पूरी।
2- रक्षित कुमार पुत्र कुमार जेएच, निवासी- 40 6th क्रॉस मुनेश्वर, ब्लॉक बैंगलोर।
3- सतीश रावत पुत्र शूरवीर सिंह रावत, निवासी- ऋषिकेश रोड़, चम्बा, टिहरी गढ़वाल।
4- अमित कुमार शाह पुत्र अर्जुन शाह निवास बेलदंगा रोड़, मुचिपर नियर बेलदंगा स्कूल कोलकाता,
5- अतुनु धार पुत्र ससंका धार, निवासी- स्ट्रीट नम्बर 06 फेज 1 अपोजिट लावण्या, हॉस्पिटल मैदान, गांधी रोड़ छत्तरपुर, न्यू दिल्ली।
6- गोहिल अर्जुन सिंह बी पुत्र गोहिल भूपेंद्रसिंह, निवासी- स्वीम माउंट आबू।
7- अंशुल कैंथला पुत्र इंदर कैंथला, निवासी- शेरकोट ,पोस्ट हलनिधार, कुमारसेन, शिमला,
8- विक्रम एम पुत्र मैलेश एम, निवासी- 108/A ऑप PVS स्कूल, OPH रोड़ नई एक्सटेंशन, कदूगोड़ी, बंगलीरे, कर्नाटका।
9- ले.क. शुभम सिंह पुत्र देवीप्रसाद, निवासी- कंमांडिंग ऑफिसर, 6Para (SF) C//O 56 APO।
10- कपिल पंवार पुत्र जगमोहन सिंह, निवासी- हटनाली, बनगांव, उत्तराकाशी
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत