भाजपा नेता के बेटे के रिसार्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी का शव शनिवार रात से श्रीनगर गढ़वाल स्थित मोर्चरी में रखा गया। रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी से बात की। इसके बाद परिवार देर शाम को अंतिम संस्कार के लिए माना। वहीं अंकिता को न्याय दिलाने की मांग कर रहे काफी संख्या में मौजूद लोग में आक्रोश दिखा।
आखिरकार अंकिता के पिता की अपील करने के बाद आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत हुआ। अंकिता के अंतिम संस्कार के लिए सभी तैयार हो गए हैं। एनआईटी घाट पर अंकिता के भाई ने मुखाग्नि दी। वहीं दूसरी ओर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक में होगी।
अंकिता के शव को अंतिम संस्कार के लिए के लिए आइटीआइ घाट ले जाया गया। जहां अंतिम संस्कार किया गया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी से फोन पर बात कर संवेदना व्यक्त की। कहा कि इस दुखद घटना से पूरी भारतीय जनता पार्टी दुखी है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत