हरिद्वार जिले के बहादराबाद क्षेत्र के गांव मरगूबपुर में रविवार दोपहर दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। डबल मर्डर से शहर में सनसनी फैल गई। गृहकलह के चलते पत्नी ने कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर पति को मौत को घाट उतार दिया।
जब यह सब इनामुलहक के बेटे तोहिद को पता लगा तो गुस्से में आकर उसने अपनी सौतेली मां सितारा का गला दबा दिया। जानकारी के अनुसार तोहिद खुद थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
युवक के यह जानकारी देने पर पुलिस के होश फाख्ता हो गए। एसओ नितेश शर्मा तुरंत घटनास्थल की तरफ दौड़े। इधर, गांव में घर के बाहर हुजूम उमड़ा हुआ था। घर के अंदर खून से लथपथ इनामुल हक (60) और उसकी पत्नी सितारा (50) के शव पड़े थे। घटनास्थल से पुलिस ने खून से सनी कुल्हाड़ी, तकिया एवं चुन्नी भी बरामद करते हुए कब्जे में ले ली।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत