उत्तराखंड में भी बच्चा चोरी के शक में कई लोगों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं। इंटरनेट मीडिया पर भी अफवाह फैलाई जा रही है। जिसे देखते हुए डीजीपी अशोक कुमार ने निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड में बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम) तक की कार्रवाई हो सकती है। डीजीपी अशोक कुमार ने इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा है कि अगर किसी ने इंटरनेट मीडिया पर बच्चा चोरी की अफवाह फैलाई तो इससे लोक व्यवस्था भंग हो सकती है। इसमें एनएसए तक की कार्रवाई हो सकती है।
कुछ जगहों पर बच्चा चोरी को आधार बनाकर, सोशल मीडिया में अफवाह फैलाई जा रही है। यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भी बच्चा चोर की अफवाहों का बाजार गर्म है। बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने के अफवाह सोशल मीडिया में वायरल हैं।
सभी जिलों के कप्तानों ने जारी किया अलर्ट डीजीपी का आदेश जारी होते ही सभी जिलों के कप्तानो ने जिलों में स्थित साइबर सेल और खुफिया तंत्र को अलर्ट कर दिया है सोशल मीडिया में इस तरह से अफवाह फैलाने वाले लोगों की लिस्ट बना कर, कार्रवाई करना शुरू कर दिया गया है।
दरअसल, यूपी के बाद अब उत्तराखंड के हरिद्वार और उधमसिंह नगर जिले में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय होने की अफवाह सोशल मीडिया में जम कर वायरल है जिसके कुछ वीडियो भी देखने को मिल रहे हैं जिसमें कई इलाकों में लोगों ने मारपीट भी की है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत