शिव के प्रिय माह सावन की शिवरात्रि आज मनाई जाएगी। जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त शाम 6:49 बजे कृष्ण चतुदर्शी लगते ही शुरू होगा, जो बुधवार पूरे दिन रहेगा। जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए मंदिर में सेवादार तैनात रहेंगे।
सावन की शिवरात्रि के मौके पर देवभूमि उत्तराखंड के शिवालयों में सुबह से ही भगवान भोलेनाथ के जयकारे लगते रहे। हरिद्वार में दक्ष प्रजापति और विल्वकेश्वर महादेव मंदिर समेत प्रदेश के शिवालयों में श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लगी रही। श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जल, दूध से अभिषेक कर बिल्व पत्र एवं प्रसाद चढ़ाकर परिवार की खुशहाली की कामना की। नीलकंठ धाम में सुबह 10 बजे से अब तक 25000 श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए पहुंचे।
सावन में शिवलिंग पर अभिषेक का विशेष महत्व है। यह महीना भगवान भोलेनाथ की पूजा के लिए समर्पित है। धार्मिक मान्यता है कि अन्य दिनों की अपेक्षा सावन में शिवलिंग की पूजा और अभिषेक करने से कई गुना फल की प्राप्ति होती है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत