उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में आज रविवार को भी मौसम खराब बना हुआ है। देहरादून में सुबह से बादल छाए हुए हैं। पछवा दून क्षेत्र में रविवार को बूंदाबांदी हुई। रुड़की में भी रविवार को बारिश हुई। वहीं बदरीनाथ और केदारनाथ हाईवे सहित कई मार्ग भूस्खलन से बंद हो गए हैं। जिस कारण करीब 4000 यात्री जोशीमठ, गोविंदघाट, पांडुकेश्वर और 2500 यात्री बदरीनाथ में रोके गए हैं।
बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ खचडानाला में बंद
चमोली में शनिवार रात्रि से रविवार सुबह तक बारिश जारी रही। बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ खचडानाला में बंद हो गया है। खचड़ानाला में बार-बार हाईवे बंद हो रहा है। यहां पुलिस और एसडीआरएफ की देखरेख में वाहनों की आवाजाही कराई जा रही है। जोशीमठ बदरीनाथ मोटर मार्ग यातायात हेतु सुचारू हो गया है। चोपता हाइवे भी सुचारू है। कर्णप्रयाग ग्वालदम हाईवे मौणा छीड़ा में भूस्खलन से बंद हो गया है।


प्रदेश में दो दिन से हो रही बारिश के चलते कई गाड़-गदेरे उफान पर आ गए हैं। नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया है। पहाड़ियों से मलबा और बोल्डर गिरने से तीन राष्ट्रीय राजमार्गों सहित 225 सड़कें बंद हो गई। इनमें से मात्र 46 सड़कों को ही खोला जा सका। लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों को खोलने का काम भी बेहद धीमा गति से चल रहा है।

शनिवार को भूस्खलन के कारण रुद्रप्रयाग में एनएच 107 चमोली से चोपता के बीच बंद हो गया। वहीं धुमाकोट में एनएच 119 और देहरादून में हर्बटपुर-लखवाड़ बैंड तक मलबा और बोल्डर आने से हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया। खबर लिखे जाने तक इन मार्गों को खोलने की कोशिश जारी थी। इसके अलावा प्रदेश के 11 राज्य स्तरीय मार्ग, 12 जिला मुख्य मार्ग, छह अन्य जिला मार्ग, 72 ग्रामीण सड़कें और 121 पीएमजीएसवाई की सड़कें बंद हो गईं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत