मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को देहरादून स्थित पुलिस लाइन में प्रशासनिक भवन का शिलान्यास किया। सीएम ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर कई चुनौतियां थीं लेकिन हमारे अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारी बेहतर ढंग से निभाई। जिसकी मुख्यमंत्री धामी ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस बार चारों धामों में उम्मीद से ज्यादा तीर्थयात्री पहुंचे। हमारे अधिकारियों ने यात्रा व्यवस्था को बेहतर ढंग से संभाला।
पुलिसकर्मियों को सुविधाओं के मुद्दे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जिस किसी भी परियोजना का शिलान्यास हो चुका है तो उसका उद्घाटन भी किया जाएगा। पुलिस लाइन की प्रशासनिक इमारतों और आवासों का निर्माण होने से पुलिसकर्मियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगीं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत