31 मई को होने वाले चंपावत विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज हो गई है। उपचुनाव कराने के लिए 16 दूरस्थ क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियों को रविवार को रवाना किया गया। शेष 135 मतदान केंद्रों पर सोमवार को पोलिंग पार्टियां भेजी जाएंगी होंगी।
चम्पावत विधानसभा में शांतिपूर्वक मतगणना को लेकर 151 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 31 मई को विधानसभा के 96213 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र सिंह ने दूरस्थ क्षेत्र की 16 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया।
इस दौरान डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने मतदान केद्रों में किसी भी तरह की समस्या आने पर तत्काल सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को जानकारी देने को कहा।
उन्होंने बताया कि रविवार को कोटकेंद्री, खिरद्वारी बुंगादुर्गापीपल, डांडा, रियासी बामनगांव, बकोड़ा, मटकांडा, आमनी, गंगसीर, कठौल, अमौन, रौकुंवर, सौराई, कुकडोनी, रूइयां और दुबड़ जैनल बूथ की पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। इससे पूर्व सभी मतदान पार्टियों को तीसरा प्रशिक्षण दिया गया।
डीएम ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में रिजर्व के लिए एक-एक ईवीएम अतिरिक्त दी गई है।
एसपी ने पुलिस कर्मियों को ब्रीफ किया
एसपी देवेंद्र पींचा ने बूथ में तैनात सभी सुरक्षा कर्मियों को रवाना होने से पूर्व ब्रीफ किया। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों को पोलिंग बूथ की कमियों को दूर करने, मादक पदार्थों का सेवन नहीं करने, किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करने और पीठासीन अधिकारी की अनुमति के बगैर किसी को भी बूथ के अंदर प्रवेश नहीं करने की हिदायत दी। इसके अलावा उन्होंने बूथ में पर मोबाइल फोन प्रयोग नहीं करने, 200 मीटर के दायरे में प्रचार सामग्री नही लगाने और अनावश्यक भीड़ नहीं लगाने देने को कहा।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत