सोमवती अमावस्या के स्नान से एक दिन पहले ही रविवार को हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ गई। हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने के कारण हरकी पैड़ी गंगा घाट और उसके आसपास के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही। वाहनों का दबाव बढ़ने से यातायात व्यवस्था भी पटरी से उतरी दिखी।
हाईवे से लेकर अंदरूनी सड़कों पर सुबह से ही जाम लग गया। हाईवे और सर्विस लेन पर भी कई किलोमीटर लम्बा जाम हरिद्वार में लग गया। रविवार को हरकी पैड़ी, सुभाष घाट, नाई सोता घाट और मालवीय घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे। वहीं सोमवार को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान के लिए भी एक दिन पहले ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं पहुंच गए।
पंडित शक्तिधर शर्मा शास्त्री ने बताया कि शिव पुराण में भी सोमवती अमावस्या का उल्लेख है। शास्त्रों के अनुसार भगवान राम और पांडवों ने भी पितृ तर्पण करके अपने पितरों के निमित्त पिंडदान और तर्पण किया था।
सोमवती अमावस्या स्नान के लिए धर्मनगरी पैक है। होटल, आश्रम, धर्मशाला आदि श्रद्धालुओं से पैक हैं। शनिवार को हरकी पैड़ी पर संध्याकालीन गंगा आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे। इधर, श्रद्धालुओं की आमद से व्यापारियों के चेहरे खिले हैं। भीड़ के चलते कई स्थानों पर जाम की स्थिति भी बनी।
सोमवती अमावस्या स्नान रविवार और सोमवार को है। आस्था की डुबकी लगाने को बड़ी संख्या में श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंचे हैं। ज्यादातर होटल, गेस्ट हाउस, लाज, धर्मशाला आदि के कमरे भर चुके हैं। कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार बुद्ध पूर्णिमा से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचेंगे। इधर श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते हरकी पैड़ी, अपर रोड और आसपास के बाजारों में खासी चहल पहल दिखी। संध्याकालीन गंगा आरती में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत