केदारनाथ में बुधवार को भी चार यात्रियों की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। 20 दिन में 38 यात्रियों की मौत हो चुकी है। उधर, यमुनोत्री धाम में भी एक तीर्थयात्री की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. बीके शुक्ला ने बताया कि यात्रियों की मौत का कारण ठंड के चलते सांस लेने में दिक्कत व हार्ट अटैक हो रहा है। जिसमें ऋषि भदौरिया (65 वर्ष) निवासी ग्वालियर, मध्य प्रदेश, शंभू दयाल यादव (66 वर्ष) बगीचा गुलाबगंज कैंट गुना मध्य प्रदेश, कलाम नाथ भट्ट (60 वर्ष) उरवा खुरण, दीनामगण श्रावस्ती उत्तर प्रदेश और चंगदेव जनार्दन शिंदे धाराबाई पार्क कोलापुर सिटी, महाराष्ट्र की तबियत अचानक खराब होने से मौत हो गई।
श्रद्धालुओं का कराया जा रहा है स्वास्थ्य परीक्षण
सीएमओ ने बताया कि केदारनाथ धाम में दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं का यदि किसी का स्वास्थ्य खराब होने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्परता से स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है। बुधवार को कुल 1076 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया। जिसमें 773 पुरुष और 303 महिलाएं शामिल हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत