मुख्यमंत्री पद के दायित्व ग्रहण करने के बाद पुष्कर सिंह धामी अपनी पहली बार राजधानी दिल्ली की यात्रा पर हैं। उन्होंने राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी से उनके आवास पर भेंट की।
सांसद बलूनी ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और उनके भावी सफल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री धामी और सांसद बलूनी के बीच उत्तराखंड के मुद्दों को लेकर दो घंटे से अधिक चर्चा हुई।
अनिल बलूनी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि लंबे समय से प्रतिक्षित सिंगटाली पुल जो कि टिहरी और पौड़ी जनपद को जोड़ता है का कार्य प्रारंभ कराया जाने की आवश्यकता है। क्षेत्रीय जनता लंबे समय से इस पुल की मांग के लिए आंदोलित है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस जनहित के विषय पर कार्रवाई करेंगे।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत