विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सोमवार को पूर्व सीएम हरीश रावत के आवास पर जाकर मुलाकात की। शनिवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने रावत से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट कर चुके हैं। शाम खंडूड़ी रावत के ओल्ड मसूरी रोड स्थित आवास पहुंची। वहां रावत ने उनका गुलदस्ता देकर स्वागत किया।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उत्तराखंड के इतिहास में प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष निर्वाचित होने पर ऋतु खंडूडी भूषण को अपनी शुभकामनाएं दी एवम उज्जवल भविष्य की कामना की। वहीं सत्र के सफल संचालन के लिए शुभकामनाएं भी दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि यह एक केवल औपचारिक एवं शिष्टाचार भेंट थी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में उन्हें बड़ी जिम्मेवारी मिली है जिसके लिए उन्हें सभी वरिष्ठ लोगों का आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन आवश्यक है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत