उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के तरला आमवाला इलाके में तब हड़कंप मच गया, जब पुलिस ने यहां पास के जंगल से एक युवक का शव बरामद किया. शव की पहचान नरेंद्र उर्फ बंटी बताई गई, जो 16 मार्च से लापता चल रहा था. बंटी के परिजनों ने डालनवाला थाना में इसकी मिसिंग कंप्लेंट दर्ज कराई थी. मामले की परत तब खुली जब 20 मार्च को थाना रायपुर में एक नाबालिग बालिका की मिसिंग कम्प्लेंट सामने आई. परिजनों की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की और नाबालिग को बरामद कर लिया।
युवती से पूछताछ के दौरान पुलिस को कुछ शक हुआ, जिसके बाद पुलिस ने युवती के साथ उसके प्रेमी आकाश से भी पूछताछ की. जिसके बाद पूरे मामले की हैरान करने वाली सच्चाई सामने आई. युवती ने पुलिस को बताया कि वह कुछ साल पहले नरेंद्र उर्फ बंटी से प्यार करती थी, लेकिन ब्रेकअप के बाद अब वह आकाश से प्यार करने लगी. लेकिन नरेंद्र ने उसका पीछा नहीं छोड़ा तो युवती और आकाश ने मिलकर उसकी हत्या की एक योजना बनाई.
शुरुआती पड़ताल में जानकारी मिली है कि किशोरी का डालनवाला थाना क्षेत्र के किसी आकाश नाम के लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पुलिस आकाश के घर पहुंची तो पता चला कि आकाश भी उसी दिन से लापता है।
इस बीच रविवार को किशोरी अपने घर पहुंच गई। पुलिस को सूचना मिली तो बाल कल्याण समिति की टीम को लेकर पुलिस उसके घर पहुंची। वहां पता चला कि किशोरी ने अपनी बहन को बताया कि उसने आकाश के साथ मिलकर नरेंद्र उर्फ बंटी निवासी डालनवाला की हत्या कर दी है।



पूछताछ में पता चला कि किशोरी और नरेंद्र उर्फ बंटी एक दूसरे से प्यार करते थे। उनका यह प्यार करीब चार सालों तक चला था। बंटी पुताई का काम करता था जबकि किशोरी अपनी बहन के साथ रहती है। उसकी बहन प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। जनवरी में दोनों किसी बात को लेकर अलग हो गए। इस बीच किशोरी आकाश के संपर्क में आ गई। अकाश और किशोरी की पहचान फेसबुक के जरिये हुई थी।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत