अगर आप का बैंक में कोई जरूरी काम हो तो उसे आज ही निपटा लें क्योंकि अगले चार दिन बैंक बंद रहे हैं। चौथा शनिवार होने के कारण शनिवार को बैंक बंद रहेगा और फिर अगले दिन रविवार है। इसके बाद सोमवार व मंगलवार यानी बैंक यूनियन की ओर से हड़ताल का ऐलान किया गया है इसके चलते कामकाज प्रभावित रहेगाष कुल मिलाकर आप के पास आज का दिन है, आप जितना जल्दी हो सकें काम निपटा लें।
बैंकों के निजीकरण के विरोध में सोमवार व मंगलवार को बैंकों में देशव्यापी हड़ताल है। इस हड़ताल में देश के सभी बैंक शामिल होंगे। ऐसे में बैंक से जुड़े कामकाज निपटाने में दिक्कत आ सकती है। देश के सबसे बड़े स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की तरफ से कहा गया है कि बैंक यूनियन की तरफ से किए जाने वाले हड़ताल की वजह से 28 मार्च और 29 मार्च को बैंक काम-काज प्रभावित रहेगा। बता दें, यह हड़ताल प्राइवेटाइजेशन के विरोध में किया जा रहा है। SBI की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हम पूरी कोशिश करेंगे की ग्राहकों को इस दौरान किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। बता दें, इस दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान आल इंडिया बैंक ईम्पलायीज एसोसिएशन (AIBEA) जैसे संगठनों की तरफ से किया गया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत