उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों के विभागों के बंटवारे में अभी इंतजार करना होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए शुक्रवार को लखनऊ जाएंगे। माना जा रहा है कि मंत्रालय के आवंटन में दो से तीन दिन लग सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने गोपन विभाग के अधिकारियों के साथ विभागों के आवंटन के संबंध में शुरुआती होमवर्क पूरा कर लिया है। लेकिन गुरुवार को कैबिनेट की पहली बैठक और स्पीकर पद के लिए नामांकन होने की वजह से मंत्रियों को विभाग बांटे जाने का फैसला टल गया। शुक्रवार को मुख्यमंत्री सीएम योगी व उनके मंत्रिमंडल के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने लखनऊ जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, विभागों के आवंटन पर वह एक बार फिर नए सिरे से कसरत कर सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस कवायद में दो से तीन दिन लग सकते हैं।
वहीं उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पंचूर गांव में भी जश्न का माहौल है। ऐसा इसलिए क्योंकि योगी आदित्यनाथ इस गांव के रहने वाले हैं। योगी की मां ने कहा कि वे उनके दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर काफी खुश हैं। वहीं शपथ ग्रहण के दिन गांव में भजन-कीर्तन भी किया जा रहा है।
शुक्रवार को यूपी में 18वीं विधानसभा के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान में होगा। यूपी चुनाव में भाजपा ने जीत दर्ज करते हुए पूर्ण बहुमत पाया है।37 वर्षों बाद ऐसा हो रहा है जब कोई नेता लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेगा।
लगातार दूसरी बार सीएम पद की शपथ
शाम चार बजे योगी दोबारा सीएम पद की शपथ लेकर देश के सबसे बड़े राज्य के मुखिया बन जाएंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा का शीर्ष नेतृत्व भी शामिल हो सकता है। वहीं 12 प्रदेशों के सीएम भी इसमें शामिल होंगे। मुलायम सिंह यादव, मायावती को भी आमंत्रित किया गया है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत