पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि बीजेपी गरीब को भरोसा देती है, मैं गरीब का हक उसके घर तक पहुंचाएं बिना चैन से बैठने वाला नहीं हूं. पहले जनता को हर एक काम के लिए खूब कष्ट झेलना पड़ता था. उन्होंने कहा, “भाजपा पर विश्वास ही सबको एक ही माला में पिरोने का काम कर रही है. भाजपा को चारों दिशाओं से आशीर्वाद मिला है. उत्तराखंड़ में भी भाजपा ने नया इतिहास रचा है.” पीएम ने कहा कि बीजेपी के वोट शेयर में वृद्धि हुई है. गोवा में सारे एग्जिट पोल गलत साबित हो गए.
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा का वोट शेयर मणिपुर, उत्तर प्रदेश और गोवा में सत्ता में रहने के बावजूद भी बढ़ा है। गोवा में सभी एग्जिट पोल गलत साबित हुए हैं। गोवा के लोगों ने हमें लगातार तीसरी बार सेवा करने का मौका दिया है। अपने इतिहास में यूपी ने देश को कई प्रधानमंत्री दिए हैं लेकिन पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले मुख्यमंत्री के दोबारा चुने जाने का यह पहला वाकया है। यूपी में 37 साल बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार आई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज उत्साह और उत्सव का दिन है. ये उत्सव भारत के लोकतंत्र के लिए है. मैं चुनावों में हिस्सा लेने वाले सभी मतदाताओं को बधाई देता हूं. उनके निर्णय के लिए मतदाताओं का आभार व्यक्त करता हूं. खास कर हमारी माताओं बहनों और युवाओं ने जिस तरह से बीजेपी को समर्थन दिया है. वो बहुत बड़ा संदेश है. फर्स्ट टाइम वोटर्स ने बढ़चढ़ कर मतदान में हिस्सा लिया और बीजेपी की जीत पक्की की.”
जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की राजनीति की संस्कृति बदली है। देश में लंबे समय तक एक तरह की राजनीति चल रही थी। वह राजनीति भाई-भतीजावाद, भ्रष्टाचार, सांप्रदायिकता, जातिवाद, परिवारवाद, क्षेत्रवाद पर केंद्रित थी। पीएम मोदी ने देश के सियासी परिदृश्य को बदलने का काम किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा मुख्यालय पहुंच गए हैं। इंतजार पीएम मोदी का है जो थोड़ी देर में भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे। नजरें प्रधानमंत्री के संबोधन पर हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत