उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 65 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक संक्रमित की मौत हुई है। बुधवार को 130 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना संक्रमण दर अब एक प्रतिशत से कम है। बुधवार को संक्रमण दर 0.82 प्रतिशत रही।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 7835 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे ज्यादा 22 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी में एक-एक मरीज मिले हैं। बागेश्वर और पौड़ी में तीन-तीन, चमोली, रुद्रप्रयाग और ऊधमसिंह नगर में पांच-पांच, चंपावत में 10, हरिद्वार में छह व टिहरी जिले में दो संक्रमित मिले हैं। राज्य में कुल 91462 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें 87145 (95.28 प्रतिशत) स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना संक्रमित 266 मरीजों की मौत भी हुई है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत