प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश 3848 व्यक्ति संक्रमित पाए गए और संक्रमण दर कोरोना की तीसरी लहर में पहली बार 12 प्रतिशत के पार हो गई। कोरोना के सर्वाधिक 1362 नए मामले देहरादून में पाए गए और यहां की संक्रमण दर प्रदेश से कहीं अधिक 19.25 प्रतिशत दर्ज की गई।
राज्य सरकार के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 30 हजार 983 व्यक्तियों की जांच की गई। जांच में 3848 व्यक्तियों के संक्रमित पाए जाने के साथ संक्रमण दर 12.42 प्रतिशत पर पहुंच गई है। एक दिन पहले शुक्रवार को 3200 नए मामलों के साथ संक्रमण दर 11.48 फीसद थी। देहरादून के बाद नैनीताल में 719 व हरिद्वार में 641 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। वहीं, ऊधमसिंह नगर में 412 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। अन्य जिलों में भी जांच के अनुरूप संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है। बढ़ते संक्रमण के चलते प्रदेश का रिकवरी रेट 91.90 प्रतिशत पर आ गया है। शनिवार को स्वस्थ होने वालों के आंकड़ा 1184 रहा। नए मामलों की अपेक्षा एक तिहाई व्यक्ति ही कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो रहे हैं। वहीं, एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 14 हजार 892 हो गई है।
जिलावार संक्रमित मिले व्यक्ति
जिला, नए संक्रमित
देहरादून, 1362नैनीताल, 719हरिद्वार, 641ऊधमसिंह नगर, 412पौड़ी, 168अल्मोड़ा, 128टिहरी, 109बागेश्वर, 75चंपावत, 67चमोली, 63पिथौरागढ़, 50उत्तरकाशी, 28रुद्रप्रयाग, 26
प्रदेश में इस तरह बढ़ रही संक्रमण दर।
एक सप्ताह में 17 व्यक्तियों की मौत
पिछले एक सप्ताह से कोरोना संक्रमित 17 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। शनिवार को भी दो व्यक्ति कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए। कोरोना संक्रमित अधिकतर व्यक्ति जल्द स्वस्थ हो जा रहे हैं, मगर निरंतर सामने आ रहे मौत के आंकड़े चिंता बढ़ा रहे हैं।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत