उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Elections 2022) को लेकर तैयारियां चल रही हैं. इस बीच विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए पौड़ी जनपद को मिले अर्द्धसैनिक बलों के 30 जवानों के कोविड-19 पॉजिटिव (Covid-19 Positive) होने से हड़कंप मच गया है. इसके बाद सभी कोविड पॉजिटिव जवानों को कोटद्वार में आइसोलेट किया गया है.
इसके अलावा पौड़ी में मौजूद अन्य 75 जवानों में से अधिकांश में कोविड-19 जैसे लक्ष्ण दिखने से दहशत है. इसी वजह से इन सभी को भी फिलहाल जांच रिपोर्ट आने तक आइसोलेट किया गया है. जबकि पौड़ी के एसएसपी यशवंत सिंह ने कहा कि एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर में आइसोलेट किये गए सभी जवानों पर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन बारीकी से नजर बनाए हुए है.
देश के साथ उत्तराखंड में कोविड के मामले पैर पसार रहे हैं. इस बीच पौड़ी में गुरुवार को 22 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 संक्रमण के कुल एक्टिव केस 595 हो गए हैं. जबकि लगातार बढ़ रहे कोविड संक्रमण के मामलों को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ने लगी है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील कर रहा है. इस दौरान मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचने की सलाह दी जा रही है.
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत