केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान के जैसलमेर के तनोट राय माता मंदिर में शनिवार को पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी थे। अमित शाह ने कहा कि जैसलमेर की वीरभूमि पर स्थित ऐतिहासिक श्री मातेश्वरी तनोट राय मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य मिला। ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर पर 1965 व 1971 के युद्ध में दुश्मनों ने सैकड़ों तोप के गोले दागे, मगर वो फटे नहीं और मां के आशीर्वाद से मंदिर व क्षेत्रवासियों को कोई क्षति नहीं हुई। इसके बाद अमित शाह ने 1965 व 1971 के युद्ध में भारत की विजय और वीर सैनिकों के अद्भुत पराक्रम के प्रतीक ‘तनोट विजय स्तंभ’ पर पुष्पांजलि अर्पित कर कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से बहादुर सैनिकों के अतुल्य शौर्य को नमन किया। अमित शाह शनिवार और रविवार को दो दिन की राजस्थान यात्रा पर पहुंचे हैं। अमित शाह शनिवार (चार दिसंबर ) को जैसलमेर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के साथ सीमा पर नाइट पेट्रोलिंग देखेंगे। अमित शाह राहगढ़ क्षेत्र की एक सीमा चौकी पर जवानों के साथ रात बिताएंगे। यह पहला मौका है, जब कोई गृहमंत्री पश्चिमी सीमा पर सीमा चौकी पर रात्रि विश्राम करेंगे। अमित शाह अगले दिन रविवार (पांच तारीख) को प्रात: नौ बजे बीएसएफ की राइजिंग डे परेड (स्थापना दिवस समारोह) में शामिल होंगे। बीएसएफ का राइजिंग डे पहली बार दिल्ली से बाहर मनाया जा रहा है।
यहां करेंगे रोड शो
इससे पहले हमेशा दिल्ली में ही यह समारोह मनाया जाता रहा है। जैसलमेर से रवाना होकर अमित शाह जयपुर पहुंचेंगे। जयपुर के सीतापुरा में भाजपा के 10 हजार जनप्रतिनिधियों को संबोधित करेंगे। इनमें सांसद, विधायक, पंचायती राज संस्थाओं और स्थानीय निकायों के प्रतिनिधि शामिल हैं। इससे पहले हवाई अड्डे से लेकर कार्यक्रम स्थल तक रोड शो होगा। इस दौरान उनका 18 स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। इस दौरान जगह-जगह पर राजस्थान का प्रसिद्ध कालबेलिया नृत्य, कच्ची घोड़ी नृत्य, बृज का प्रसिद्ध दंगल, आदिवासी अंचल का गैर नृत्य दिखाया जाएगा। पूरे रास्ते में नौ किलोमीटर से ज्यादा रूट में अमित शाह पर फूलों की बरसात होगी।
अमित शाह के राजस्थान दौरे से पहले बृहस्पतिवार को जैसलमेर में दो संदिग्ध युवक पकड़े गए हैं। यह दोनों जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। दोनों जैसलमेर से आने-जाने वाली बसों की जानकारी कर रहे थे। इससे पुलिस को उन पर शक हुआ। दोनों को पकड़कर पूछताछ की गई है। पुलिस ने अधिकारिक रूप से उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत