ऋषिकेश-नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने शहरवासियों को लोहड़ी और मकर संक्रांति के पर्व पर हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख-समृद्धि की कामना की है।
महापौर ने कहा है कि सूर्य की उपासना का पर्व मकर संक्रांति हमें जीवन में सकारात्मक ऊर्जा के साथ कर्म करने, दान-पुण्य के महत्व को समझने और बेसहारा, उपेक्षित व्यक्तियों के सुख-दुख में भागीदार बनने की सीख देता है। साथ ही लोहड़ी का पर्व हमारे जीवन में उल्लास, उमंग और आशा का संचार करता है। मेयर ममगाई ने इस अवसर पर आह्वान किया है कि देवभूमि के लोग इस पावन अवसर पर सांझा संस्कृति की विरासत को और मजबूत बनाने का संकल्प लेते हुए सकारात्मक सोच एवं नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने और जरूरतमंदों की मदद का संकल्प लें। साथ ही अपील भी की है कि वे कोरोनाकाल में सरकार द्वारा जारी की गई तमाम गाइडलाइन का पालन करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाएं ताकि वह खुद भी सुरक्षित रहें और उनके सभी अपने भी वैश्विक महामारी की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकें।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत