देहरादून :
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने प्रदेशवासियों को ‘लोहड़ी’ एवं ‘मकर संक्रांति’ के पावन पर्व पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
उन्होंने भारतीय सांस्कृतिक विशेषता के महत्वपूर्ण पर्व ‘लोहड़ी’ की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नई फसल की खुशी में मनाया जाने वाला यह पर्व सभी के जीवन में नई उमंग, उत्साह और ऊर्जा का संचार करे। उन्होंने कहा कि नई फसल के आगमन के उपलक्ष्य में मनाया जाने वाला लोहड़ी का पर्व भारत की उल्लासपूर्ण और रंग-बिरंगी संस्कृति का परिचायक है। नव ऊर्जा और नए संकल्प के साथ यह उत्सव हमारी परम्पराओं एवं मान्यताओं को आत्मसात करने का अवसर प्रदान करता है।
मकर संक्रांति पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए बिपिन कैंथोला ने कहा कि सूर्य के उत्तरायण होने तथा बसंत ऋतु के आगमन की खुशी पर मनाया जाने वाला यह पर्व जीवन में उमंग एवं उत्साह का संचार करता है। भारतीय संस्कृति में मकर संक्रांति और इस अवसर पर किये जाने वाले दान-पुण्य का विशेष महत्व है।
इस अवसर पर उन्होंने अपील की कि सभी लोग कोविड 19 नियमो का पालन करते हुए हर्सोल्लास के साथ पावन पर्व को मनाए ।।
More Stories
उत्तराखंड: अप्रैल और मई महीने में गर्मी सताएगी, मैदान से लेकर पहाड़ तक चढ़ेगा पारा
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में मौसम 17 मार्च तक रहेगा खराब
रुद्रप्रयाग में बड़ा हादसा, हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत